Poetry

ਵਾਹਿਗੁਰੂ

ਤੂੰ ਹੀ ਸੂਰਜ ਤੇ ਤੂੰ ਹੀ ਚਨ ,
ਤੂੰ ਹੀ ਬਣਾਈਆਂ ਇਸ ਦੁਨੀਆਂ ਦਾ ਹਰ ਇਕ ਕਨ |
ਮਨ ਨੀਵਾਂ ਤੇ ਮੱਤ ਉੱਚੀ ਦਾ ਪਾਠ ਪੜ੍ਹਾਕੇ
ਸਬ ਨੂੰ ਪਾਰ ਲੰਗਾਇਆ ,
ਤੇ ਸਬ ਨੂੰ ਤੂੰ ਹੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਜਿਉਣ ਦਾ ਅਸਲੀ ਸਲੀਕਾ ਸਿਖਾਇਆ 

ਇੱਕ ਆਸ ਮੇਰੀ ਕਿ ਮਿਹਨਤਾਂ ਦਾ ਮੁੱਲ ਮੋੜ ਦਈਂ
ਸਾਡੀ ਵੀ ਨਾਂਵ ਨੂੰ ਸਮੁੰਦਰ ਪਾਰ ਕਰਾ ਦਈਂ |
ਤੂੰ ਹੀ ਐਂ ਇਸ ਦੁਨੀਆਂ ਜੋ ਬਿਨਾ ਸਵਾਰਥ ਦੇ ਮਦਦ ਕਰਦਾ ,
ਵਰਨਾ ਇਹ ਅਨੋਖੀ ਦੁਨੀਆ ਮਦਦ ਕਰਦੀ,ਪਰ
ਜਿਹਦੇ ਵਿੱਚ ਇੰਨਾਂ ਦਾ ਖੁੱਦ ਦਾ ਸਵਾਰਥ ਪਲਦਾ |

ਤੂੰ ਹੀ ਹੈਂ ਮੇਰੀ ਉਮੀਦ , ਤੂੰ ਹੀ ਸਾਰੀਆਂ ਦਾ ਦਾਤਾਰ
ਬੱਸ ਇੱਕ ਖੁਆਇਸ਼ ਮੇਰੀ ਕਿ ਇੱਸ ਨਾਚੀਜ਼ ਨੂੰ ਵੀ ਬਣਾਕੇ ਕਲਾਕਾਰ |
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ….

Poetry

Jealous

I think, I will always be jealous of raindrops because they can touch in a way i can’t.

Of the wind, because they can play with your locks instead of my hand,

Of the sunrays, because it is wrapped around you in my place. 

Poetry

Glee

Bliss never lies in happiness,

Hardwork grants no happiness,

Bliss exists in paper balls,

That hit a head as you throw it

When you giggle aloud, and you try to hide,

From teacher’s eyes mid class.

What do you Know of glee?

You, who sits up a boring desk.

You, who buttercups, the teacher but

You, who lose these worthy hours.

What good are you, a crooked lot,

That scores but never laughs.

Poetry

Us!

Hey,

Why can’t it be just the two of us?

With no one else around,

Just you and me.

And your fingers penetrating deep inside mine,

Why can’t it be just the two of us?

A night so desolate, our minds so stark,

My jacket on your shoulder,

And your hair on my face!

Why can’t it be just the two of us?

My lips on your forehead,

And hands on your lissome neck,

While, the world would bear a silence and,

Only the sound of our hearts thumping would prevail.

For now can I just get a hug?

It feels so cold inside 

Poetry

क्यों ?

क्यों, इतनी आबादी तो है।
पर अंदर से तनहा हुईं मैं॥
क्यों सावन की बारिश तो है।
पर अंदर से सूखा हूं मैं॥
किसकी कमी है?
किसकी तालाश है?
खबर नहीं॥

देर से ही सही,
पर आज मन की सुनी है ।
कहता है खुशियों के लिबास में यह,
काँटों भरी ज़िन्दगी तूने खुद चुनी है ।

क्यों डरता है, क्यों रोता है ?
क्यों यह खूबसूरत पल खोता है ?
ज़मीन पर तो खाली रेट बिछी है।
असली हीरा तो तुझमें कहीं है॥

तू ही तेरी हिफाज़त है
तेरा हौंसला भी तू है।
तू ही तेरा मकसद है
तेरा चैन भी है तू ।
तू ही तेरा खुदा है, तेरी इबादत भी है तू॥

Poetry

The Incomplete Poems

I have book of incomplete poems,

I look at them first and then at myself

Just like me they got some feelings which only I understand

And probably some stranger would find them utterly meaningless syllable.

Just like me they are incomplete yet complete.

They are trying to find words which will complete them,

Just like I try to find you to complete me.

I have a book of incomplete poems,

and probably you will help me in making them complete.

Poetry

मेरी राह…

मेरी राह कितनी बेवफा है तू।
तू ही मिटाती है उठाती भी है तू ॥
तेरा ना कोई आगाज़ हुआ ना कोई मंज़िल है तुझसे।
पर अपनी स्याही से यादों की पंक्तियाँ छोड़ जाती है तू ॥

वक़्त तेरी शमशीर है।
रफ़्तार तेरी नज़ाकत॥
फरेब की आग से भी तालीम की राख छोड़ जाती है तू ॥

इस चाँद की धुन से
इस सूरज की मस्ती से
मुझे तूने ही मिलाया है ॥

इस बारिश की जउबान से
इस बिजली की यलगार से
मुझे तूने ही मिलाया है ॥

इश्क़ की सादगी से।
दुनिया की तकल्लुफ तक॥
जिंदगी के कितने नकाब तूने हटाए।
ऐसे कितने रोज़ हैं तेरे पास बता ज़रा मैं बेसबर बहुत हुईं॥

तुझसे जिंदगी में कितना कुछ जान लिया।
पर तुझसे ही मैं अनजान हूं॥
महज अपने अल्फ़ाज़ों में ही।
तेरा वजूद ढून्ढ रही हूं मैं॥

Poetry

Cloth And The Thread

I still remember staying up all night composing this one on the first of April, twenty seventeen. A poetry inspired from the relation of a dark cloth and a pure thread. It goes like-

This saga ain’t about bloodshed,
but about love between cloth and a thread.
The thread was pure white and delicate,
the way it would heal others was great.

But, that thread was in complete contrast,
to the cloth dyed in the colors totally dark.
The thread asked to fix that bruised cloth,
Listening to this, the cloth never healed before, was shocked.

He tried to warn the thread,
“I am dangerous” he said.
But she didn’t fear and took a pledge,
standing on that fatal edge.

The edge between the true light and dark,
where indeed grey had to fall.
Either in the light, and develop a spark,
or in the dark where sinners crawled.

The thread committed she would make him change,
and for the cloth this much affection was strange.
No fabric knew whether it was a boon or bane.
Weather it was a matter of pride or shame.

And their ostensible love was disrupted,,
for Time, the ultimate destroyer was there.
He snatched away the delicate thread
and left behind merely despair.

Poetry

सुनो!

सुनो, कुछ बदला तो नहीं ?
वो आँखें और वो हसीं
वो कहानिया वो वादे जो जुमले थे सब,
लगता है मनो मुसव्विर ने तस्वीर में रंग तो भरा
पर स्याह की कलिक के सामने रंग कुछ फीका सा पद गया है अब

खौफ शायद इस बात का है तुम्हें की कहीं रिश्ते को नया नाम दे देने स रिश्ता बर्बाद न हो जाए
की कहीं तुम मुझसे और मैं तुमसे भागने के बहाने न ढूंढने लैगून,
की कहीं एक दूसरे पर अपनी परेशानियां न थोप दें
कहीं एक दूसरे को आगे बढ़ने से न रोक दें.

पर ये सोच भी कैसे लिया तुमने की मैं अपनी ज़िन्दगी की सबसे अज़ीज़ चीज़ को यूँ ही हाथों से फिसलने दूंगा,
कभी देखा है किसी शख्स को सिगर्रेट का पहला काश लेते ही धुंआ छोड़ते हुए
नहीं! वो पहला काश, वो पहला एहसा होता है ज़िन्दगी का
जिसमें वो पूरी ज़िन्दगी एक पल में ही जी लेता है
उसी सुरूर के नाम अपनी सांसें कर देता है, और फिर पूरी सिगरेट एक bar में पी लेता है!

तुम हाथ थम कर तो देखो एक बार,
थोड़ा आगे चलके पता चलेगा तुम्हें की आहिस्ता आहिस्ता परेशानियां ढल रही हैं,
ज़िन्दगी ज़िन्दगी से भी ज़्यादा हसीं लगने लगेगी,
वर्ना सांसें तो हमेशा से चल ही रही है !